बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आतंकी, सेब के बाग में ऐसे तैयार किया गया दिल्ली की तबाही का प्लान

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद से बौखलाए पाकिस्तानी आतंकी देश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। बेहद विश्वस्नीय सूत्रों की मानें तो करीब एक दर्जन आतंकी राजधानी दिल्ली में मौजूद हैं। खुफिया सूत्रों का कहना है कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में बैठे आतंक के आकाओं ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन से चार प्रशिक्षित ग्रुप को 'करो या मरो' का टास्क देकर दिल्ली, कश्मीर और पंजाब भेजा है। खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों की बातचीत के जो कोड इंटरसेप्ट किए हैं, उनमें 'दिवाली के पटाखे', 'कश्मीरी सेबों की दिल्ली में सप्लाई' जैसी बातें शामिल हैं।


Popular posts
इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है, उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है। इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए, हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है। और इसलिए, इस रविवार 5 अप्रैल को, हम सबको मिलकर, कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस 5 अप्रैल को हमें, 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है।
साथियों, कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच, हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है। जो इस कोरोना संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, हमारे ग़रीब भाई - बहन उन्हें निराशा से आशा की तरह ले जाना है।
साथियों, कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच, हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है। जो इस कोरोना संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, हमारे ग़रीब भाई - बहन उन्हें निराशा से आशा की तरह ले जाना है।
दिल्ली:
दुनिया भर में जहां निवेशकों का भरोसा घट रहा है, वहीं सोना लगातार नई ऊंचाइयां बना रहा है। शुक्रवार को लगातार पांच दिनों की बढ़त के साथ सोना नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।
Image