ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

टाईम्स 


" alt="" aria-hidden="true" />ग्रेटर नोएडा : फेडरेशन ऑफ  आर0 डब्ल्यू 0ऐज ने ग्रेटर नोएडा अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन ग्रेटर नोएडा की समस्याओ व् माँगो जैसे  आर 0डब्ल्यू 0ए  को मान्यता दी जाये नहीं तो शासन से वार्ता कर ग्रेटर नोएडा  में नगर निगम बनाया जाए , शहर की टूटी हुई सड़को की समस्या, प्रभारियों की निष्क्रियता, पार्को की दयनीय स्तिथि, ओपन जिम का निर्माण न होना, सेक्टरों में बारात घर का निर्माण, अस्थायी रूप से  दुकानों का आवंटन, फेडरेशन के सदस्यों की प्राधिकरण में एंट्री आई 0कार्ड के आधार पर हो, व् जल्द प्राधिकरण के अधिकारी पुलिस के साथ मिलकर सम्मस्त आर डब्ल्यू  ऐज  से बैठक  की माँगो को लेकर  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्ण  कुमार गुप्त से मिले उनको मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम का ज्ञापन सौंपा  फेडरेशन ने कहा की ग्रेटर नोयडा की आर 0डब्ल्यू 0ऐज  निरंतर सेक्टरों की   शिकायतों को हल  करने की   माँग  कर  रही हैं  लेकिन अधिकारी सिर्फ झूठे आश्वाशन देते हैं ऐसे कैसे शहर का विकास होगा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने मांगो पर फेडरेशन को आश्वस्त किया की उनका हल जल्द होगा,फेडरेशन ने निर्णय लिया हैं की अगर सेक्टरों की परिस्तिथ्यो व् आर 0डब्ल्यू 0ए की मांगो पर कोई विचार कर ठोस  कदम नहीं उठाया नहीं जाता हैं, वह  सेक्टरों  के कार्यो में कोई  सुधार नहीं होता हैं, तो फेडरेशन जल्द एक बैठक कर प्राधिकरण के विरुद्ध आंदोलन करेगी । मौके फेडरेशन अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर , सचिव दीपक भाटी, ऋषि पाल सिंह, धर्मवीर सिंह, सतीश भाटी, अजब सिंह प्रधान, आलोक नागर, मनीष भाटी, नीरा डागुर , योगेंद्र मावी, कर्मवीर फौजी, अरविंद भाटी, जतन सिंह भाटी, दिनेश एडवोकेट, कृष्ण नागर, मनिंदर आर्य, आजाद सिंह अधाना  जी , विनोद फौजी, कैलाश भाटी  परितोष भाटी, इंजी श्यामवीर सिंह, सतीश  एडवोकेट, सुधीर कसाना, पवन मिश्रा धीरेंद्र सिंह मकोड़ा, कैप्टन  राजेन्द्र सिंह व रिंकु  भाटी उपस्थित रहे।                              


Popular posts
इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है, उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है। इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए, हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है। और इसलिए, इस रविवार 5 अप्रैल को, हम सबको मिलकर, कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस 5 अप्रैल को हमें, 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है।
साथियों, कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच, हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है। जो इस कोरोना संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, हमारे ग़रीब भाई - बहन उन्हें निराशा से आशा की तरह ले जाना है।
साथियों, कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच, हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है। जो इस कोरोना संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, हमारे ग़रीब भाई - बहन उन्हें निराशा से आशा की तरह ले जाना है।
दिल्ली:
दुनिया भर में जहां निवेशकों का भरोसा घट रहा है, वहीं सोना लगातार नई ऊंचाइयां बना रहा है। शुक्रवार को लगातार पांच दिनों की बढ़त के साथ सोना नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।
Image