कालेज प्रबंधन ने कस्बे की बेटी को 25 हजार का चैक किया प्रदान।
टाईम्स.. " alt="" aria-hidden="true" />

 

धौलाना। कस्बा निवासी छात्रा ने बेस्ट छात्रा का प्रथम पुरूस्कार प्राप्त कर अपने परिजनो व गुरूजनो का मान बढाया है। परिजनो व कस्बे वासियो ने होनहार बेटी का उत्साहवर्धन कर उसका मुंह मीठा कराया। 

धौलाना कस्बे की बनोखर बस्ती निवासी मा महेष जाटव की पुत्री सुजाता गौतम चैधरी वेदराम कालेज आॅफ हापड़ एजुकेषन सिरोंधन हापुड में बीएससी की प्रथम वर्ष की छात्रा है। कालेज प्रधानाचार्य आर एस गुप्ता ने बताया कि सुजाता गौतम का बेस्ट छात्रा में चयन किया गया है। जिसे लेकर कालेज प्रबंधन की तरफ से छात्रा सुजाता गौतम को 25 हजार रू का चैक प्रदान किया गया। मा0 महेष ने बताया कि ग्रामीण परिवेष से जुडी उनकी बेटी ने बेस्ट छात्रा का अवार्ड जीत कस्बे की अन्य बालिकाओ को भी प्रोत्साहित किया गया। वे चाहते है कि हर बालिका उच्च षिक्षित हों। उधर मां सुमन गौतम ने भी अपनी बेटी की सफलता पर उसके कठिन परिश्रम करना बताया। वही कस्बे के लोगो ने होनहार बेटी को बधाई दी।  दलीत की बेटी ने जीता बेस्ट छात्रा का अवार्ड।। बेस्ट छात्रा अवार्ड विजेता सुजाता गौतम का मिठाई खिलाते उसके माता पिता।

Popular posts
इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है, उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है। इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए, हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है। और इसलिए, इस रविवार 5 अप्रैल को, हम सबको मिलकर, कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस 5 अप्रैल को हमें, 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है।
साथियों, कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच, हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है। जो इस कोरोना संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, हमारे ग़रीब भाई - बहन उन्हें निराशा से आशा की तरह ले जाना है।
साथियों, कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच, हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है। जो इस कोरोना संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, हमारे ग़रीब भाई - बहन उन्हें निराशा से आशा की तरह ले जाना है।
दिल्ली:
दुनिया भर में जहां निवेशकों का भरोसा घट रहा है, वहीं सोना लगातार नई ऊंचाइयां बना रहा है। शुक्रवार को लगातार पांच दिनों की बढ़त के साथ सोना नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।
Image